त्योहारी सीजन में ये बैंक दे रहे सबसे सस्ते कार लोन, यहां जानिए पूरी डिटेल और घर ले आइए अपनी मनपसंद गाड़ी

इसमें हम आपको 1 लाख रुपये और 5 साल के टेन्योर पर कुछ बैंकों का इंटरेस्ट रेट, ईएमआई और इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी दें रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2022 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Car Loan EMI Calculator

Cheapest Car Loan: देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में लोग नई गाड़ियां खरीदने का प्लान बनाते हैं। क्योंकि इस सीजन में कंपनी द्वारा कई ऑफर ग्राहकों को दिए जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों को जरूरत होती है सस्ते कार लोन की। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कहां आपको सबसे सस्ते कार लोन मिलेंगे।

ऐसे कम देनी होगी EMI

Cheapest Car Loan: ज्यादातर कार लोन 3 से 5 साल की अवधि के लिए मिलता है। कुछ बैंक 7 साल के लिए लोन दे रही हैं। ऐसे लोन की अवधि लंबी होने पर उसकी किस्त कम हो जाती है। ज्यादा अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ता है। कार जितनी पुरानी होगी उसकी कीमत उतनी की कम हो जाएगी। इसलिए लंबी अवधि के लिए लोन लेना समझदारी नहीं है।

80 फीसदी तक ले सकते है लोन

Cheapest Car Loan: मालूम हो कि आप कम अवधि के लिए लोन लेने पर ज्यादा ईएमआई देनी होगी। कार लोन पर कई तरह की शर्तें भी होती हैं। कुछ बैंक कार की एक्स-शो रूम कीमत के बराबर लोन देती हैं, जबकि कुछ बैंक 80 फीसदी तक लोन देते हैं। कार लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस के साथ दूसरे चार्जेज को भी देखना पड़ता है।

एक लाख पर कितनी पड़ेगी किस्त

Cheapest Car Loan: एसबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट दे रहे हैं। केनरा बैंक त्योहारी सीजन को देखते हुए 31 दिसंबर तक इसमें छूट दे रहा है। कई बैंक लोन अमाउंट का आधा फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक हिस्सा प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेती हैं। फिलहाल सबसे सस्ता कार लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में दें रहा है है। इसमें हम आपको 1 लाख रुपये और 5 साल के टेन्योर पर कुछ बैंकों का इंटरेस्ट रेट, ईएमआई और इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी दें रहे हैं।