व्हर्लपुल का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 134.67 करोड़ रुपये

व्हर्लपुल का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 134.67 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 134.67 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 128.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 1,634.31 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,432.15 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का कर व्यय 44.02 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17.55 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि इन परिणामों की तुलना बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही से नहीं की जा सकती। कंपनी ने कहा, ‘‘उसने आयकर कानून, 1961 की धारा 115बीएए के तहत मंजूर विकल्प चुना था, जिससे सितंबर, 2019 में समाप्त तिमाही में उसका कर बाद लाभ 19.80 करोड़ रुपये बढ़ गया था।’’

भाषा अजय

अजय सुमन

सुमन