विश्व आर्थिक मंच ने संस्थापक क्लॉस श्वाब के खिलाफ स्वतंत्र जांच शुरू करने का समर्थन किया

विश्व आर्थिक मंच ने संस्थापक क्लॉस श्वाब के खिलाफ स्वतंत्र जांच शुरू करने का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 05:15 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 05:15 PM IST

जिनेवा, 23 अप्रैल (एपी) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने संस्थापक क्लॉस श्वाब पर गड़बड़ी के आरोपों की स्वतंत्र जांच के लिए सर्वसम्मति से समर्थन दिया है।

डब्ल्यूईएफ ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वार्षिक सभा आयोजित किया है।

मंगलवार देर रात जिनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ का बयान समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें 87 वर्षीय श्वाब और उनकी पत्नी हिल्डे द्वारा वित्तीय और नैतिक गड़बड़ी करने का आरोप लगाने वाले एक ‘व्हिसल ब्लोअर’ पत्र का हवाला दिया गया था।

समाचार पत्र ने बताया कि ये आरोप पिछले सप्ताह बोर्ड को एक गुमनाम पत्र में भेजे गए थे। पत्र में दावा किया गया था कि श्वाब परिवार ने अपने व्यक्तिगत मामलों को मंच के संसाधनों के साथ मिला दिया।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को भेजे गए एक बयान में मंच ने कहा कि बोर्ड ने जोखिम और लेखा परीक्षा समिति द्वारा जांच शुरू करने के निर्णय पर सहमति व्यक्त की है।

बोर्ड में पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति अल गोर, जॉर्डन की रानी रानिया और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड शामिल हैं।

बयान में कहा गया, “हालांकि मंच इन आरोपों को गंभीरता से लेता है, लेकिन वह इस बात पर जोर देता है कि ये आरोप अभी तक साबित नहीं हुए हैं, तथा आगे कोई टिप्पणी करने से पहले जांच के परिणाम की प्रतीक्षा की जाएगी।”

हालांकि, इस संदर्भ में फिलहाल श्वाब या उनके जुड़े व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया है।

ये आरोप मंच द्वारा यह घोषणा किए जाने के दो दिन बाद सामने आए कि श्वाब चेयरमैन के पद से ‘तत्काल प्रभाव से’ सेवानिवृत्त हो गए हैं, और नेस्ले के पूर्व चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर ब्रेबेक-लेटमैथे अंतरिम चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।

एपी अनुराग रमण

रमण

अनुराग