Yes Bank Share Price: Yes Bank ने तिमाही रिजल्ट्स किए सार्वजनिक, निवेश के लिए क्या है सही वक्त? – NSE:YESBANK, BSE:532648

Yes Bank Share Price: Yes Bank ने तिमाही रिजल्ट्स किए सार्वजनिक, निवेश के लिए क्या है सही वक्त?

  •  
  • Publish Date - April 20, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - April 20, 2025 / 04:31 PM IST

(Yes Bank Share Price, Image Source: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • शेयर 5 दिन में 6% चढ़ा, गुरुवार को 18.07 रुपये पर बंद
  • मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट 738.10 करोड़ रुपये रहा
  • नेट इंटरेस्ट इनकम 5.7% बढ़कर 2276.30 करोड़ रुपये

Yes Bank Share Price: यस बैंक ने अपनी मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान 19 अप्रैल 2025 को किया है। इसके बाद सोमवार को बैंकों के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। गुरुवार को यस बैंक का शेयर 18.07 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। बीते 5 कारोबारी दिनों में शेयर की कीमत में 6% की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे निवेशकों में उत्साह नजर आ रहा है।

क्या कहते हैं बाजार एक्सपर्ट?

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन के अनुसार, पिछले 57 हफ्तों में यस बैंक के शेयर 51% तक टूट चुके हैं। फिलहाल ये शेयर 16 से 18 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है। उनका मानना है कि अगर शेयर 18.20 रुपये के लेवल को पार करता है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने 21 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है।

निवेशकों के लिए सलाह

एसएमई ग्लोबल सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए। बाजार की हलचल और बैंक की एसेट क्वालिटी, क्रेडिट ग्रोथ और मुनाफे पर नजर रखना जरूरी है। खासकर लॉन्ग टर्म निवेशकों को इन बिंदुओं पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।

तिमाही नतीजों में शानदार बढ़त

मार्च तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट 63.30% बढ़कर 738.10 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 451.90 करोड़ रुपये था। वहीं बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी 5.7% बढ़कर 2276.30 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसके अलावा बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.5% से घटकर 0.3% हो गया है, जो एक पॉजिटिव संकेत है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

यस बैंक ने मार्च तिमाही का रिजल्ट कब जारी किया?

बैंक ने 19 अप्रैल 2025 को मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की।

मार्च तिमाही में यस बैंक का शुद्ध लाभ (Net Profit) कितना रहा?

बैंक का नेट प्रॉफिट 63.30% बढ़कर 738.10 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर का टारगेट प्राइस क्या बताया गया है?

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के अनुसार, शेयर का टारगेट प्राइस 21 रुपये है।