your pan card will be closed soon

जल्दी बंद हो जाएगा आपका पैन कार्ड, मार्च 2023 से पहले करा लें ये काम

your pan card will be closed soon: विभाग ने एक पब्लिक एडवाइजरी में कहा, ‘जो अनिवार्य है, आवश्यक है। देर न करें, आज ही लिंक कर लें!’

जल्दी बंद हो जाएगा आपका पैन कार्ड, मार्च 2023 से पहले करा लें ये काम

your pan card will be closed soon

Modified Date: December 25, 2022 / 12:50 pm IST
Published Date: December 25, 2022 12:49 pm IST

your pan card will be closed soon : नई दिल्ली। सरकार आए दिन राशन कार्ड और पैन कार्ड को लेकर कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। वहीं एक बार फिर पैन कार्ड को लेकर नया अपडेट सामने आया है। आयकर विभाग ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की कि अगले साल मार्च के अंत तक जिन स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार से नहीं जोड़ा गया है, उन्हें निष्क्रिय कर दिया जाएगा। विभाग ने एक पब्लिक एडवाइजरी में कहा, ‘जो अनिवार्य है, आवश्यक है। देर न करें, आज ही लिंक कर लें!’

read more : अचानक बढ़ी मारुती की इस प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड, कीमत और फीचर्स देख खुद को नहीं रोक पाएंगे आप 

your pan card will be closed soon : कहा गया, ‘आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए यह अनिवार्य है, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31.3.2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। 1.04.2023 से, बिना लिंक किया हुआ पैन निष्क्रिय हो जाएगा।’

read more : छात्रों के लिए सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, नए साल से पहले 7 लाख से अधिक को दी स्कॉलरशिप

your pan card will be closed soon : मई 2017 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ‘छूट श्रेणी’ असम, जम्मू और कश्मीर और मेघालय राज्यों में रहने वाले व्यक्ति हैं; आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार एक अनिवासी; पिछले वर्ष के दौरान किसी भी समय 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु और भारत का नागरिक नहीं होने वाला व्यक्ति।’

read more : Happy Birthday Jay Bhanushali: टीवी जगत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता, जानें क्यों छुपाई सालों तक अपनी शादी 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा 30 मार्च को जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि एक बार पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद, एक व्यक्ति आई-टी अधिनियम के तहत सभी परिणामों के लिए उत्तरदायी होगा और उसे कई तरह के प्रभावों का सामना करना पड़ेगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years