youtube removes videos
नयी दिल्ली। You tube : यूट्यूब ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए भारत में 17 लाख वीडियो हटाए हैं। गूगल के स्वामित्व वाली कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यूट्यूब की 2022 की तीसरी तिमाही की प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई और सितंबर, 2022 के बीच यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 17 लाख वीडियो को हटाया गया है।’’
Youtube removes 56 million videos : वैश्विक स्तर पर यूट्यूब ने इन दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए अपने मंच से 56 लाख वीडियो को हटाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मशीन द्वारा पकड़ में आए वीडियो में से 36 प्रतिशत को तत्काल हटा दिया गया। यानी इनको एक भी ‘व्यू’ नहीं मिला। वहीं 31 प्रतिशत वीडियो को एक से 10 ‘व्यू’ के बीच हटाया गया। रिपोर्ट में कहा है कि दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए मंच ने 73.7 करोड़ टिप्पणियां भी हटाई हैं।