जी एंटरटेनमेंट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63.4 प्रतिशत गिरकर 76.5 करोड़ रुपये पर

जी एंटरटेनमेंट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63.4 प्रतिशत गिरकर 76.5 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 05:11 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63.46 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 76.5 करोड़ रुपये रह गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 209.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

जी एंटरटेनमेंट ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2025 तिमाही में उसकी कुल आय 1.9 प्रतिशत घटकर 1,995.6 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,034.4 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल व्यय 6.9 प्रतिशत बढ़कर 1,880.3 करोड़ रुपये हो गया।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की विज्ञापन से आय 10.58 प्रतिशत घटकर 806.3 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 901.7 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) से प्राप्त राजस्व 5.47 प्रतिशत बढ़कर 1,023 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 969.9 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी का अन्य खंडों से राजस्व 8.36 प्रतिशत बढ़कर 139.9 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय