Zomato Intercity Order: भारतीय के लगभग सारे शहरो में मौजूद जोमैटो फूड कंपनी ने कस्टमर के लिए नया ऑफर लांच किया है। जिसका यूजर्स अच्छा रिस्पांस भी दे रहे है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले जोमैटो इंडिया ने इंटर सिटी फूड ऑर्डर स्कीम लांच करी है। जिसमें आप देश के किसी भी शहर में बैठ कर किसी भी शहर की फेमस डिस का आनंद उठा सकते है। फिलहाल कंपनी ने यह सुविधा केवल दो शहरों यानी दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू की है, इसकी सफलता के बाद ही कंपनी इसे धीरे-धीरे बाकी शहरों में लॉन्च करेगी। जोमैटो का इंटर सिटी ऑर्डर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Read More: पीएम मोदी को सीएम बताएंगे ये खास प्लान, जानिए प्रदेश में कौन देने जा रहा है दस्तक?
आपको बता दें कि एक कस्टमर ने हैदराबाद की फेमस बिरियानी की चाह में गुरुग्राम से ऑर्डर प्लेस किया था। ऑर्डर प्लेस करने के बाद व्यक्ति बेसबरी से इंकार करने लगा। लेकिन ऑर्डर पहुंचने के बाद व्यक्ति देखर हैरान हो गया। उसके पैकेट में बिरयानी के बजाय के सालन की डिब्बा निकला। जिसको देखर ग्राहक आग बबूला हो गया। कंपनी ने इस सेवा का नाम है ‘इंटरसिटी लीजेंड्स’। इस फैसिलिटी के जरिए ग्राहक लखनऊ में बैठकर कोलकाता के रसगुल्ले मंगवा सकते हैं।
ट्वीटर पर की शिकायत
कस्टमर ने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘होटल शादाब से जोमैटो इंटरस्टेट लीजेंड सर्विस का इस्तेमाल करते हुए चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन मुझे बिरयानी की जगह एक छोटा सा सालन की डिब्बा मिला। मेरे डिनर प्लान पर पानी फिर गया है। शख्स का नाम प्रतीक कंवल बताया जा रहा है। जो पॉलिटिकल पॉलिसी एडवाइजर है।
Ordered chicken biryani from Hotel Shadab using @zomato interstate legend service and all I got was a small box of salan. @deepigoyal this seemed like a great idea but my dinner plans are up in the air now. Now, you owe me a Biryani in Gurgaon! pic.twitter.com/ppVbausds8
— Prateek Kanwal (@prateekkanwal) September 3, 2022
Read More: 09 September Live Update: मनेन्द्रगढ़ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, नए जिले का करेंगे शुभारंभ