40 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली नौकरियां, 15 दिन बढ़ी आवेदन करने की तारीख |

40 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली नौकरियां, 15 दिन बढ़ी आवेदन करने की तारीख

40 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली नौकरियां, 15 दिन बढ़ी आवेदन करने की तारीख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : November 22, 2021/2:24 pm IST

नई दिल्ली (DU Recruitment 2021)। दिल्ली विश्वविद्यालय ने करीब 40 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं, डीयू ने अब इन पदों (DU Recruitment 2021) पर आवेदन की अंतिम तिथि को 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rec.uod.ac.in के जरिए 7 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 निर्धारित की गई थी।

read more: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, नजदीक आ रही आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर http://www.du.ac.in/index.php?mact=News,cntnt01,detail,0&cntnt01articleid क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही इस लिंक पर क्लिक https://rec.uod.ac.in कुल 251 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

read more: न्यायालय ने परमबीर सिंह को उनके खिलाफ महाराष्ट्र में दर्ज आपराधिक मामलों में गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया

अफ्रीकन स्टडीज- 01, एंथ्रोपोलॉजी- 01, बायो-फिजिक्स- 02, बॉटनी- 03, बुद्धिस्ट स्टडीज- 06, केमेस्ट्री- 14, क्लस्टर इनोवेशन सेंटर- 02, कॉमर्स- 17, ईस्ट एशियन स्टडीज- 07, एजुकेशन- 02, इलेक्ट्रॉनिक साइंस- 02, अंग्रेजी- 04, फाइनेंस एवं बिजनेस इकोनॉमिक्स-04, जियोग्राफी-02, जियोलॉजी-02, जर्मेनिक एंड रोमांस स्टडीज-14, हिंदी-19, इतिहास-01, इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स एंड कम्युनिकेशन-01, लॉ- 19, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस- 02, लिंग्वेस्टिक्स- 04, मैनेजमेंट स्टडीज-29, मैथमेटिक्स-02, मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज एंड लिटरेरी स्टडीज- 11, म्युजिक-16, ऑपरेशनल रिसर्च-03, पर्शियन-02, फिलॉस्फी-02, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स-17, प्लांट मालीक्यूलर बायोलॉजी- 02, पॉलिटिकल साइंस- 16, साइकोलॉजी-06, पंजाबी-01, स्लावोनिक एंड फिनो यूगियन स्टडीज-07, सोशियोलॉजी-04, स्टेटिक्स-05, वुमन स्टडीज- 01

DU Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता

इन पदों (DU Recruitment 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी के पास पीएचडी की भी डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा यूजीसी नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है।

सरकारी नौकरीः असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन