Janjgir-Champa Road Accident: 1 युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर, दो बाइकों के बीच हुई टक्कर से हुआ भीषण हादसा

Janjgir-Champa Road Accident: जांजगीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 06:22 AM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 06:29 AM IST

Janjgir-Champa Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa Road Accident: छत्तीसगढ़ में होने वाले सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। यहां आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में जांजगीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां 2 बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: शहमात The Big Debate: पटवारी ने दी जान..भारतमाला पर सियासी घमासान, क्या भारतमाला घोटाले का पूरा सच बाहर आना बाकी है? देखिए पूरी रिपोर्ट

घायलों का इलाज जारी

Janjgir-Champa Road Accident:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा अकलतरा के खटोला गांव में हुई। यहां दो तेज रफ़्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों बैंकों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।