Chhattisgarh IAS on bihar election
रायपुर: Raipur News, भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के 13 वरिष्ठ अफसरों को आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव और उपचुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक (ऑब्ज़र्वर) नियुक्त किया है। इनमें 11 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। सभी अधिकारियों को 3 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली चुनाव आयोग की ब्रीफिंग में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिन अफसरों को ऑब्ज़र्वर बनाया गया है उनमें आईएएस अधिकारी अब्दुल कैसर हक, शम्मी आबिदी, भीम सिंह, शिखा राजपूत तिवारी, धर्मेश साहू, पीएस एल्मा, सारांश मित्तर, पुष्पेंद्र मीणा, तारण प्रकाश सिन्हा, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी के नाम शामिल हैं। वहीं आईपीएस अधिकारियों में डीआईजी डी. रविशंकर और गिरजा शंकर जायसवाल के नाम शामिल है।
Raipur News, भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि सभी अफसरों को निर्धारित ब्रीफिंग मीटिंग में उपस्थित होना अनिवार्य है। किसी भी अधिकारी की अनधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा और उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर उचित स्वीकृति के साथ सूचना भेजनी होगी और आयोग को लिखित पुष्टि रिपोर्ट देनी होगी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही आयोग ने मध्यप्रदेश के 25 अफसरों को बिहार चुनाव के लिए ऑब्ज़र्वर बनाने का आदेश जारी किया था।