Korba Crime News: डकैती मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

Korba Crime News: सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 08:06 AM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 08:29 AM IST

Korba Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोरबा डकैती मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
  • पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 19 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई थी डकैती।

Korba Crime News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के लिए सभी को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां आरोपियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, वे डकैती में शामिल नहीं हैं और पुलिस उन्हें जबरन फंसा रही है।

परिजनों ने किया हंगामा

Korba Crime News: आरोपियों के साथ मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया गया। हंगामे के दौरान परिजनों ने “पुलिसवाला चोर है” के नारे लगाए। इधर पुलिस ने खुलासा करते 19 आरोपियों को पकड़ 65 हजार नगद रिकवरी की है। पुलिस का दावा है कि करोड़ो रूपये होने के शक में आरोपियों ने पहले 6 नवंबर की नाकाम कोशिश के बाद फिर 11 नवंबर को डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से बालको नगर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलईडांड मामले में 4 वाहन भी जप्त किया है।

इन्हे भी पढ़ें:-