Celebration of Mani Linga Mahapuran
बालोद: Celebration of Mani Linga Mahapuran बालोद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम जुगेरा स्थित मैदान में आगामी 25 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित श्री मणिलिंग महापुराण कथा स्थल का भूमिपूजन का कार्य भक्तिमय वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। इसमें कथा वाचन के लिये अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले 24 अगस्त को आयोंगे और इस स्थल पर पंच दिनों तक श्री मणिलिंग महापुराण कथा का वाचन करेंगे।
इस आयोजन को लेकर भूमिपूजन के साथ ही भव्य तैयारियं शुरू कर दी गई है। मां शीतला मंदिर समिति व बालोद वासियों द्वारा आयोजित इस श्री मणिलिंग महापुराण के लिए जुगेरा स्थित मैदान में विधि विधान पूर्वक मंत्रो उच्चारण के साथ भूमिपूजन व महाआरती किया जाएगा। इसमें सैंकडों शिवभक्तों ने सेवा के लिए अपनी आहूति देने का संकल्प भी लिया है।
Celebration of Mani Linga Mahapuran पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास ने यह संकल्प दिलवाया, जिसमें सभी ने पूरा सहयोग देने और इस आयोजन की सफलता की कामना देवाधिदेव महादेव से की है। इस भूमिपूजन के दौरान ही शिव भक्तों में बेहद उत्साह नजर आया।जमीन के समतलीकरण से लेकर पंडाल, पार्किंग, भोजन भंडारे आदि की व्यवस्था जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। यहां विशाल पंडाल लगाने का भी काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें लाखों शिवभक्त कथा का श्रवण कर पायेंगे। माना जा रहा है कि इस कथा स्थल में क्षेत्र सहित दूर दराज से लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुचेंगे।