Road Accident In Pendra: 3 लोगों की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर, बाइक के अनियंत्रित होकर गिरने से हुआ भीषण हादसा

Road Accident In Pendra: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 10:39 AM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 10:39 AM IST

Odisha Road Accident| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
  • सड़क हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है।

पेंड्रा: Road Accident In Pendra: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसों के चलते लोगों के मन में भी डर बैठ गया है। लोग घर से निकलने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो गए हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बीच छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Mainpuri Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलट गई तेज रफ्तार बस, मची चीख पुकार, भीषण सड़क हादसे में 20 लोग घायल

तीन लोगों की हुई मौत, 1 की हालत गंभीर

Road Accident In Pendra: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा पेंड्रा के गौरेला थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस की टीम ने तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है।