Latest CG news hindi
रायपुर: अवैध प्लॉटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ पहली बार कार्रवाई की तैयारी की गई है। पहली कड़ी में नगर निगम ने अवैध प्लाटिंग के 104 प्रकरण बनाए हैं। इनमें 31 एफआईआर की गई है। लेकिन अभी कई बड़े नाम है जिनके खिलाफ अपराध दर्ज नहीं हो पाया है।
Read More: कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
Latest CG news hindi : IBC24 को मिले दस्तावेज में अवैध प्लाटिंग करने वालों में शहर कई बड़े नाम शामिल हैं. सूची के अनुसार इनमें पूर्व जनप्रतिनिधि अनवर हुसैन के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं। बड़े स्तर पर अवैध प्लॉटिंग करने वालों में प्रह्लाद अग्रवाल, विष्णु चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, अरुण झा, गजानंद मेश्राम, कैलाश नचरानी के नाम एफआईआर के लिए भेजे गए हैं।
वहीं उत्तमचंद जैन, अरुण झा, गजानंद मेश्राम, प्रशांत धुप्पड़, जामवंत सिंह, वल्लभ आनंद, कांति लाल पटेल, अमृत लाल पटेल, अशोक खटवानी और उनके परिजन, उज्जवला रियल इस्टेट के प्रोपराइटर राजेंद्र जैन, पवन सिन्हा और एक ही परिवार के जया, दुर्गा, नारायणदास, अशोक खटवानी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।
अन्य लोगों में कमलप्रीत सिंह होरा, दलेर सिंह होरा, राजेंद्र कौर, वाल फोर्ट सिटी के नितिन राजकुमार सिंघानी, पलाश सिंघानी, एक ही परिवार के पंकज जैन, ललिता जैन, खुशबु जैन, राहुल जैन, संगीता काबरा और उनके परिजन का नाम शामिल है। नगर निगम और पुलिस का कहना है की अन्य मामलों में जांच चल रही है. उनमें भी जल्द अपराध दर्ज किए जाएंगे।।