Kawardha Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 अन्य घायल
Kawardha Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 अन्य घायल
Kawardha Road Accident | Photo Credit: IBC24
- कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर
- हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत
- 1 गंभीर रूप से घायल
कवर्धा: Kawardha Road Accident जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Kawardha Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया के पास की है। बताया जा रहा है कि घटना करीब शाम पांच बजे की है। रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में 1 ड्राइवर 3 शिक्षिका और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे। आज रात को उनकी बिलासपुर से ट्रेन थी। जिसके लिए वे बोलेरो बुक करके बिलासपुर के लिए निकले थे।

Facebook



