तेज रफ्तार का कहर.. जजगा मंदिर के समीप हुए हादसे में कार के परखच्चे उड़े, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

5 people seriously injured after a speeding car overturned तेज रफ्तार का कहर.. जजगा मंदिर के समीप हुए हादसे में कार के परखच्चे उड़े

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 09:24 AM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 09:24 AM IST

1 killed and 5 seriously injured after two bikes collided

5 people seriously injured after a speeding car overturned: सरगुज़ा। जिले में रफ्तार का कहर जारी है। रविवार की देर रात हुए एक ऐसे ही तेज रफ्तार कार के पलटने से होने वाले हादसे में 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा मंदिर के समीप रविवार की रात लगभग 8.30 बजे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार 5 युवक घायल हो गए चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

MP News: धार्मिक सम्मेलन में भड़की हिंसा… विवाद शांत कराने गई पुलिस पर घातक हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

जजगा मंदिर के समीप हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि केशगवा निवासी संतोष कुमार अपने साथी सोनू, गौरव, राहुल कुमार और दीपक के साथ ग्राम नवापारा से अपने गृह ग्राम केशगवा जाने के दौरान जजगा मंदिर के समीप कार पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के नीचे खेत में 5 से 6 पलटी खाते हुए खेत में जाकर सीधी खड़ी हो गई । कार में 5 युवक सवार थे जिसमें 4 को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते हैं उदयपुर 108 ईएमटी शंकर यादव चालक रमन सिंह मौके पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को उदयपुर अस्पताल लेकर गए जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

विकास यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल, ग्रामीणों संग कर रहे थे ये काम

5 लोग गंभीर रूप से गायल

5 people seriously injured after a speeding car overturned: जिसमें संतोष कुमार ,सोनू ,गौरव ,राहुल कुमार को सर व शरीर के अन्य हिस्से में अंदरूनी चोट लगने पर उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही दीपक कुमार अपने घर लौट आया। फिलहाल घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है, तो वही हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें