Reported By: Saurabh Singh Parihar
,CG Teacher Bharti Latest Update | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Teacher Bharti Latest Update छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावशील बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम साय ने कहा कि प्रथम चरण में हम 5000 शिक्षकों की भर्ती करेंगे। शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
दरअसल, आज सुशासन तिहार का समापन हुआ है। इस अवसर पर सीएम साय ने प्रदेश में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती की घोषणा की है। यह घोषणा राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बेरोजगार युवाओं को नए अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कहा कहा कि ‘8 अप्रैल से शुरू हुए सुशासन तिहार का आज धमतरी में समापन हुआ।’
‘इस दौरान मैंने प्रदेश के 33 जिलों का भ्रमण किया। गांवों में जन चौपाल लगाकर, लोगों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को समझा और समाधान सुनिश्चित किया। जिला मुख्यालयों पर समीक्षा बैठक की। यह अनुभव मेरे जीवन की मूल्यवान थाती है।’
‘हमारी सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। हमारी नीतियां जमीन पर दिखे, यही करने की अपनी कोशिश रही है।’
सीएम साय ने कहा कि ‘सुशासन तिहार के दौरान मुझे शासन की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को देखने का अवसर मिला। जब मैंने स्वयं जाकर स्कूलों, अस्पतालों, आंगनबाड़ियों, राशन दुकानों, पीएम आवासों और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया, तो स्पष्ट रूप से समझ आया कि हमारी नीतियां किस प्रकार लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। आमजन से प्राप्त अमूल्य सुझावों से हमें शासन को और अधिक उत्तरदायी, पारदर्शी और संवेदनशील बनाने की दिशा में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी।’
इसके अलावा सीएम साय ने कहा कि ‘इस अभियान के दौरान हमने स्कूलों के युक्तियुक्तकरण जैसा महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया जिनका असर आने वाले समय में प्रदेश के भविष्य पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा। यहीं नहीं हमने शिक्षकों की चरणबद्ध भर्ती का भी निर्णय लिया है। प्रथम चरण में हम 5000 शिक्षकों की भर्ती करेंगे।’
‘यह यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती। सुशासन तिहार के माध्यम से हम सरकार को जनता के द्वार तक लेकर गये, जिससे लोगों को यह विश्वास और अधिक दृढ़ हुआ है कि उनकी सरकार हमेशा प्रदेश के विकास और लोक कल्याण के कार्यों में अहर्निश जुटी रहेगी।’
8 अप्रैल से शुरू हुए सुशासन तिहार का आज धमतरी में समापन हुआ।
इस दौरान मैंने प्रदेश के 33 जिलों का भ्रमण किया। गांवों में जन चौपाल लगाकर, लोगों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को समझा और समाधान सुनिश्चित किया। जिला मुख्यालयों पर समीक्षा बैठक की। यह अनुभव मेरे जीवन की मूल्यवान…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 31, 2025