Raipur News: छत्तीसगढ़ से गुजरात भेजे जा रहे थे 6 करोड़ 60 लाख रुपए! कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए बड़े आरोप, भाजपा ने दिया करारा जवाब

Raipur News: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज इस मामले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार से पूछा कि इस मामले की जाँच कहाँ तक पहुंची है ? ये पैसा किसका है और कहां भेज रहा था ? दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को गुजरात का एटीएम बना दिया गया है ।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 04:28 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 05:02 PM IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ को गुजरात का एटीएम बना दिया गया : Deepak baij
  • प्रशासन से पूरी गंभीरता के साथ जांच करने की मांग
  • भाजपा विधायक सुनील सोनी का पलटवार

रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर से लगे हुए क्षेत्र कुम्हारी में पिछले दिनों दो स्कॉर्पियो में पकड़े गए 6 करोड़ रुपए के मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर यह पैसा किसका था और कहां भेजा जा रहा था ? फिर उन्होंने खुद यह आरोप लगाया कि ये पैसा छत्तीसगढ़ से गुजरात भेजा जा रहा था ।

छत्तीसगढ़ को गुजरात का एटीएम बना दिया गया

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज इस मामले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार से पूछा कि इस मामले की जाँच कहाँ तक पहुंची है ? ये पैसा किसका है और कहां भेज रहा था ? दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को गुजरात का एटीएम बना दिया गया है । ये मामला तो सामने आ गया, इससे पहले ना जाने कितने बार छत्तीसगढ़ से पैसे भेजे गए होंगे । दीपक बैज ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले की पूरी गंभीरता के साथ जांच करने की मांग की है। साथ ही सरकार पर इस मामले को दबाने का भी आरोप लगाया है ।

read more: Indore News: सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी, एडीएम ने 51 करोड़ का जुर्माना घटाकर मात्र 4032 रुपए किया, प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

भाजपा विधायक सुनील सोनी का पलटवार

Raipur News, इस पर रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक सुनील सोनी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर हम मामला दबाते तो इतने रुपए पकड़े ही कैसे जाते? रही बात एटीएम की तो छत्तीसगढ़ किसके कार्यकाल में किसका एटीएम था यह सब जानते हैं । उन्होंने कहा कि यह विष्णुदेव साय की सरकार है, अब छत्तीसगढ़ का एक भी रुपया बाहर नहीं जा पाएगा, इसी तरह पकड़ा जाएगा।

वहीं कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने ATM बनाया था। कांग्रेस छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली भेजती थी। आज हमारी सरकार दिल्ली से पैसे ला रही है और राज्य के विकास के लिए केंद्र पैसा भेज रही है।

दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद

बता दें कि कुम्हारी टोल प्लाजा के पास दुर्ग पुलिस ने बीते शनिवार को महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। दरअसल, पुलिस को रात 2-3 बजे सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नकदी का हेरफेर होने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर घेराबंदी की और सभी वाहनों की तलाशी शुरू की।

read more: Shrinagar News: जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोके जाने पर भड़के मीरवाइज, ‘यह हमारे मजहबी मामलों में दखल है’…

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया

सुबह करीब 7:30-8 बजे रायपुर की ओर से आ रही एक महाराष्ट्र पंजीकृत स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया। इसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों गाड़ियों की सीटों के नीचे से भारी मात्रा में नकदी मिली। पहली गाड़ी से 3 करोड़ 60 लाख रुपये और दूसरी गाड़ी से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए। दोनों गाड़ियां टॉप मॉडल स्कॉर्पियो थीं और जीपीएस से लैस थीं। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।