Accident in Maa Bamleshwari Mandir: पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटना से हिला डोंगरगढ़, मां बमलेश्वरी मंदिर पर मंडराया खतरा? नई सीढ़ियों का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Accident in Maa Bamleshwari Mandir: पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटना से हिला डोंगरगढ़, मां बमलेश्वरी मंदिर पर मंडराया खतरा? नई सीढ़ियों का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Accident in Maa Bamleshwari Mandir: पहाड़ी से चट्टान गिरने की घटना से हिला डोंगरगढ़, मां बमलेश्वरी मंदिर पर मंडराया खतरा? नई सीढ़ियों का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

Accident in Maa Bamleshwari Mandir | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 10, 2025 / 08:03 pm IST
Published Date: July 10, 2025 8:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहली बार गिरी मां बमलेश्वरी पहाड़ी से विशाल चट्टान
  • श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल
  • कई पेड़ धराशायी, दर्शन के रास्ते की सीढ़ियाँ टूटीं

डोंगरगढ़: Accident in Maa Bamleshwari Mandir विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी पहाड़ी पर सोमवार सुबह पहली बार एक विशाल चट्टान खिसककर गिर गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चट्टान गिरने से कई बड़े पेड़ धराशायी हो गए और दर्शन के लिए बनी पीछे की नई सीढ़ियों का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

READ MORE: Teacher Viral Video: शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक, बच्चों के साथ क्लास में किया डांस, वीडियो वायरल होते ही DEO ने दिए सख्त निर्देश

Accident in Maa Bamleshwari Mandir स्थानीय लोगों ने बताया कि पहाड़ी पर ऐसा हादसा पहली बार हुआ है। स्थानीय निवासी मान बाई नेताम ने बताया,“सुबह जैसे बादल गरजते हैं वैसे आवाज आई। हमारा लड़का चिल्लाया कि माई, पत्थर गिर रहा है। हम लोग तो बचपन से यहां हैं, लेकिन ऐसा पहली बार देखा।” गनीमत रही कि चट्टान दूसरी चट्टानों पर अटक गई, वरना नीचे बसे घरों और रास्तों पर बड़ा हादसा हो सकता था।

 ⁠

Read More: Suzlon Share Price: शेयर थामे रहो! बड़ी तेजी की आहट, निवेशकों के लिए आया जबरदस्त अपडेट 

सूत्रों की मानें तो पहाड़ी के ऊपर एक बड़ी चट्टान को हटाने के लिए बारूदी ब्लास्टिंग की गई थी, जिससे पहाड़ी की संरचना कमजोर हो गई। इसके अलावा पहाड़ी पर लंबे समय से हो रहा अवैज्ञानिक निर्माण, पत्थरों की कटाई और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई भी इस हादसे का कारण मानी जा रही है।

Read More: LPG Gas Price Today: 50 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले बहनों को बड़ी सौगात, जानिए अब ​क्या है रेट

इस तरह की गतिविधियां पहाड़ी की मजबूती को कमजोर कर रही हैं। हादसे में पहाड़ी पर रणचंडी मंदिर की ओर बनी करीब 500 सीढ़ियों के ऊपर का हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया। डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में हादसे ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More: Firing at Kapil Sharma Cafe: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, पिछले सप्ताह ही हुआ था ओपनिंग, मची अफरातफरी 

इस घटना को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र उइके ने कहा कि मां बमलेश्वरी पहाड़ी के पीछे दर्शन मार्ग में गिरी चट्टान और पेड़ों को हटाकर रास्ता साफ करा दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं का आना-जाना बाधित न हो। उन्होंने बताया कि दो विशाल चट्टानों के गिरने से कई पेड़ जरूर धराशायी हुए हैं, चूंकि ये बड़ी चट्टान है इसे हटाया नहीं जा सकता, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Read More: CG Police Salary Allowance News: पुलिसकर्मियों के भत्ते में सीधे 4000 तक रुपए की बढ़ोतरी की अनुशंसा, जानिए किन-किन मद के भत्तों में कितना होगा इजाफा

प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक आपदा का मामला प्रतीत होता है, लेकिन वन विभाग घटना के कारणों की जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। फिलहाल मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव चल रहा है, जिससे इतनी बड़ी घटना के बावजूद ट्रस्ट की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मंदिर संचालन और श्रद्धालुओं की व्यवस्था ट्रस्ट की जिम्मेदारी है, जबकि पहाड़ी और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी पर्यावरण मंत्रालय और संबंधित विभागों की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।