Durg Road Accident News: घर के बाहर बैठे परिवार को ट्रैक्टर चालक ने रौंदा, मौके पर हुई 2 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
Durg Road Accident News: दुर्ग जिले में घर के बाहर बैठे एक परिवार को ट्रैक्टर चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई
Durg Road Accident News/ Image Credit: IBC24
- दुर्ग जिले में घर के बाहर बैठे एक परिवार को ट्रैक्टर चालक ने चपेट में ले लिया।
- इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी के बेलौदी गांव में यह दुर्घटना हुई।
दुर्ग: Durg Road Accident News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी होते जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। आलम ये है कि, लोग अब अपने घर के बाहर भी सुरक्षित नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, दुर्ग जिले में घर के बाहर बैठे एक परिवार को ट्रैक्टर चालक ने चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का इलाज जारी
Durg Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी के बेलौदी गांव में यह दुर्घटना हुई। यहां एक ही परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे और इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए परिवार को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



