Abhanpur News: गांव की सुबह खौफनाक मंजर में बदली! आमनेर में नाले में मिली अज्ञात युवक की लाश… पुलिस को हत्या की आशंका

अभनपुर के आमनेर गांव में एक नाले से अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 11:23 AM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 11:37 AM IST
HIGHLIGHTS
  • अभनपुर के आमनेर गांव से अज्ञात युवक की लाश बरामद।
  • पुलिस को हत्या की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार।
  • आसपास के गांवों में लापता लोगों की तलाश जारी।

Abhanpur News: रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमनेर गांव से एक सनसनी फ़ैलाने वाली खबर आयी है। गांव के एक नाले से अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानते हुए हत्या की आशंका जता रही है।

हत्या की आशंका

हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार शव जिस हालत में मिला और आसपास के हालात को देखकर लगता है कि युवक की मौत स्वाभाविक नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने दी

घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने दी थी, जिन्होंने सुबह नाले के पास कुछ अजीब सा देखा और पास गए तो पता चला कि वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ है। शव देखते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र के लोगों से पूछताछ किया, फिलहाल पुलिस आसपास के गांवों और लापता लोगों के रजिस्टर से मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई।

ये भी पढ़ें-

Raipur IIIT College News: रायपुर IIIT में छात्राओं की अश्लील AI तस्वीर बनाने वाला स्टूडेंट सैयद रहीम अदनान गिरफ्तार.. इंस्टिट्यूट से पहले ही सस्पेंड..

Hardik Pandaya- Mahieka Sharma: हार्दिक पांड्या इस एक्ट्रेस-मॉडल को कर रहे डेट! एयरपोर्ट पर एक दूजे का हाथ थामे नजर आया जोड़ा

UP Road Accident News: तेज रफ्तार कार ने दंपति को कुचला, इलाज के दौरान पति की मौत, पत्नी घायल

यह घटना कहां हुई है?

रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के आमनेर गांव में।

क्या मृतक की पहचान हो पाई है?

नहीं, युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

क्या यह हत्या का मामला है?

पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, लेकिन पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी।