बिलासपुर: Bilaspur News आज कल लोगों को ठगने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। ठग लोगों को अपना शिकार ऐसे बनाते हुए जिसकी भनक तक नहीं लगती। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक महिला से ट्रेन एंबुलेंस के नाम पर 65 हजार रुपए की ठगी की गई है। दरअसल, यहां एक महिला मरीज को ट्रेन एंबुलेंस के नाम पर दरवाजे के पास फर्श पर सुलाकर यात्रा करवाई गई। जिसके बदले में महिला से 65 हजार रुपए लिए।
Bilaspur News मिली जानकारी के अनुसार, खड़गपुर निवासी सृष्टि एक्का ने रायपुर आने के लिए 13 सितंबर को टिकट बुक कराई थी। जिसके बाद कोच के दरवाजे पर लेटकर महिला को यात्रा करनी पड़ी है। जिसके बदले में महिला को ट्रेन एंबुलेंस के नाम पर 65 हजार रुपए देने पड़े। इसके बाद रेलवे ने ट्रेन एम्बुलेंस जैसी कोई सुविधा होने से इनकार कर दिया। पूरा मामला सामने आने के बाद अब रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है।
अफसरों ने इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि रेलवे इस तरह की कोई सर्विस ही नहीं देती। यात्रियों को ठगने के लिए लोग ऐसे पैतरे अपना रहे हैं।