SECR Train Cancelled
बिलासपुर। बिलासपुर, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है। इस बीच रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, SECR ने लगभग 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसकी वजह से ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर प्रभावित हो रहा है। दरअसल, बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में थर्ड लाइन में इलेक्ट्रोनिक और गोंदिया स्टेशन में इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा, जिसके चलते 25 और 26 अगस्त को 17 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीं, इटारसी–भोपाल सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग वर्क होना है, पोवारखेड़ा और जुझारपुर रेलवे स्टेशन के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का काम होगा, जिसके चलते 23 से 28 अगस्त तक 4 ट्रेनें को रद्द किया गया है। यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट –
25 और 26 अगस्त को प्रभावित रहने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
8. दिनांक 26 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
9. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08767 रायपुर –इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 26 अगस्त, 2023 को इतवारी से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 25 अगस्त, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।
23 से 28 अगस्त तक प्रभावित रहने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 23 से 26 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 24 से 27 अगस्त, 2023 को भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त, 2023 को इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. दिनांक 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त, 2023 को छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-सिवनी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।