Accused arrested for trying to sell intoxicating injection at an expensive rate
अंबिकापुर। शहर में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में अंबिकापुर की गांधीनगर पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीला इंजेक्शन महंगे दर में बेचने की फिराक में था।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर चर्च के पास एक युवक नशे का सामान बेचने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाशी ली, तो आरोपी मनीष रावत के पास 32 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है औऱ ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास नशे का इंजेक्शन कहां से आया था। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें