Ambikapur News: सड़क हादसे के बाद बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को ठहराया दोषी, बीएमओ को सस्पेंड करने की मांग, भड़क उठे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मी 

Ambikapur News: सड़क हादसे के बाद बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को ठहराया दोषी, बीएमओ को सस्पेंड करने की मांग, भड़क उठे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मी 

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 03:14 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 03:40 PM IST

Ambikapur News/Image Source: IBC24

अंबिकापुर/रोशन सोनी: Ambikapur News: सरगुजा जिले के बतौली खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष सिंह को सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा निलंबित किए जाने की अनुशंसा का मामला गरमाता जा रहा है। दरअसल पूरे मामले में मोर्चा खोलते हुए बतौली खंड चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी है कि बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों में एक मासूम सहित कुल दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया था। इसको लेकर जो बातें की जा रही हैं वह सरासर गलत हैं क्योंकि ड्यूटी पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात थे।

Read More : पत्नी का गैर मर्द से था अफेयर, शक में पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, नहर किनारे भयावह मंजर देख कांप उठे लोग

Ambikapur News: वहीं जब इस घटना की जानकारी विधायक रामकुमार टोप्पो को मिली तब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दोषी ठहराते हुए जेडीएस के ड्राइवर और स्वयं बीएमओ को निलंबित करने की अनुशंसा कर दी। यह सरासर गलत है क्योंकि तीन घायलों में से दो की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि एक अन्य युवक घायल था जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन 108 वाहन चालक के अन्यत्र व्यस्त होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर करने में देरी हुई। बीएमओ का आरोप है कि विधायक के सहयोगियों ने जानबूझकर इस मुद्दे को तूल दिया और बीएमओ के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। साथ ही ड्यूटी पर तैनात जेडीएस के ड्राइवर को विधायक और उनके सहयोगियों द्वारा जबरन पीटे जाने का भी आरोप लगाया गया है।

Read More : छत्तीसगढ़ में इस बैच के दवाई पर रोक! अस्पताल में मरीजों में कंपकंपी के बाद लिया गया फैसला, स्वास्थ्य मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

Ambikapur News: बीएमओ ने विधायक रामकुमार टोप्पो के व्यवहार पर सवाल खड़ा करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उन्हें बिना गलती के निलंबित किया जाता है तो स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य सेवाएँ बंद कर आंदोलन में बैठेंगे। उधर जेडीएस के ड्राइवर ने भी खुद विधायक और उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूरे मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व खाद्य मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने भी स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो के व्यवहार को सभी लोगों के प्रति कड़वा बताते हुए तंज कसते हुए कहा कि सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो को केवल मुख्य अतिथि और अगुवा बनने के लिए जनता ने विधायक नहीं बनाया है, लेकिन सत्ता का घमंड उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। इसलिए उनका व्यवहार न केवल अधिकारी-कर्मचारी बल्कि आम जनता के प्रति भी अनुचित है।

Read More : रिटायर्ड जज के बंगले में सनसनीखेज वारदात! सोते बेटे के सिर पर लाठी तानकर नकाबपोशों ने उड़ाए गहने-नकदी, CCTV में कैद पूरी वारदात

Ambikapur News: इस पूरे मामले में सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने बतौली खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष सिंह, जेडीएस ड्राइवर मनोज और पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि अगर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लापरवाही होती है, तो परिजनों का गुस्सा फूटना स्वाभाविक है। उन्होंने स्वयं के मौके पर मौजूद होने की बात कही और बताया कि हो सकता है भीड़ ने कुछ टिप्पणियाँ की हों, लेकिन भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता। उन्होंने बीएमओ के साथ अभद्रता और जेडीएस ड्राइवर के साथ मारपीट के आरोपों को भी सिरे से नकार दिया। विधायक ने स्पष्ट कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में यदि कोई लापरवाही होगी तो वे उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और आम जनता के पक्ष में जिम्मेदारों से जवाब माँगेंगे।

Read More : घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो…

Ambikapur News: विदित हो कि बीते रविवार को बतौली थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अर्टिगा वाहन की टक्कर से राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 पर एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। इनमें एक मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने सीएचसी शांतिपारा में समय पर एम्बुलेंस और बेहतर इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुए विधायक को सूचना दी थी, जिसके बाद विधायक रामकुमार टोप्पो अस्पताल पहुँचे और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मानते हुए जेडीएस ड्राइवर और बीएमओ को निलंबित करने की अनुशंसा करते हुए सरगुजा सीएमएचओ से फोन पर बात की थी। इस दौरान विधायक के सहयोगियों और मृतकों के परिजनों के बीच बीएमओ और जेडीएस ड्राइवर से विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। आगे चलकर यह मामला क्या मोड़ लेता है यह जाँच का विषय है और इसका उत्तर आने वाला समय ही बताएगा।

अंबिकापुर BMO निलंबन विवाद क्यों हुआ?

"अंबिकापुर BMO निलंबन विवाद" सड़क दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की कथित लापरवाही के चलते शुरू हुआ, जब विधायक ने BMO और ड्राइवर को निलंबित करने की अनुशंसा की।

क्या बीएमओ ने अपनी गलती मानी है?

नहीं, "बतौली BMO डॉ. संतोष सिंह" का कहना है कि ड्यूटी पर मेडिकल स्टाफ मौजूद था और घायलों को इलाज दिया गया था। निलंबन की अनुशंसा अन्यायपूर्ण है।

विधायक रामकुमार टोप्पो का इस पर क्या बयान है?

"विधायक रामकुमार टोप्पो" ने कहा कि जनता के साथ अन्याय या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की थी।

क्या इस मामले में मारपीट हुई है?

BMO और जेडीएस ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि विधायक के सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की, लेकिन विधायक ने इन आरोपों को खारिज किया है।

आगे क्या कार्रवाई हो सकती है?

मामला जांचाधीन है और "सीएमएचओ सरगुजा" द्वारा जांच के बाद आवश्यक प्रशासनिक निर्णय लिए जा सकते हैं।