Reported By: Abhishek Soni
,Ambikapur News/Image Source: IBC24
अंबिकापुर : Ambikapur News: सरगुजा जिले की सीतापुर पुलिस ने शादी का झाँसा देकर एक युवती के साथ कई बार ज़बरन दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है।
जानकारी देते हुए सीतापुर थाना प्रभारी सी.आर. चंद्रा ने बताया कि बीते सितंबर माह में सीतापुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम बालमपुर निवासी 39 वर्षीय हीरालाल गिरी ने उससे पहचान बढ़ाकर शादी का झाँसा दिया। झाँसे में रखकर वह युवती के साथ कई बार ज़बरन दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे धमकाया और फरार हो गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी हीरालाल गिरी के खिलाफ सितंबर माह में ही नामजद FIR दर्ज कर विवेचना शुरू की।
Ambikapur News: आरोपी का सीडीआर प्राप्त होने के बाद पता चला कि वह पहले रायगढ़, फिर शक्ति और बाद में चंद्रपुर की ओर छिपा हुआ था। इसके बाद सीतापुर पुलिस ने टीम तैयार कर चंद्रपुर इलाके में घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। इसके बाद आरोपी हीरालाल गिरी को न्यायिक रिमांड पर सीतापुर पुलिस ने सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है और पूरे मामले में आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।