NEET PG 2024 New Exam Date
B.Com Management Accountant Exam Cancelled: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के संत गहिरा गुरु विश्व विद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। B.com फाइनल ईयर के मैनेजमेंट अकाउंटेंट की परीक्षा रद्द् की गई है।
Read more: शुरू हुए इन चार राशि वालों के अच्छे दिन, पूरे महीने करेंगे खूब तरक्की, होंगे मालामाल
बता दें कि मैनेजमेंट एकाउटेंट पेपर की जगह विद्यार्थियों को टेक्स का पेपर दिया गया था। पेपर रद्द होनें से छात्र छात्राओं में मायूसी छा गई है। संभाग भर के महाविद्यालय इससे प्रभावित हुए हैं। वहीं, बता दें कि अब 19 अप्रैल को मेजमेंट एकाउटेंट का पेपर होगा।