Chhattisgarh Police Suspend: अम्बिकापुर में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड.. SP राजेश अग्रवाल ने जारी किया आदेश, पढ़ें क्या है निलंबन की वजह

फरार कैदियों ने कुछ दिन पहले जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी, लेकिन फिर भी वे भागने में सफल रहे।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 08:16 AM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 08:18 AM IST

Chhattisgarh Police Suspend

HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • मेडिकल कॉलेज जेल वार्ड से कैदी फरार
  • SP राजेश अग्रवाल ने की कार्रवाई

Chhattisgarh Police Suspend: अम्बिकापुर: जिले के मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में कैदी दिवाली की रात 3 बजे सुरक्षाकर्मियो को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस मामले में जिले के एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बंदी की देखरेख में शामिल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने यह निलंबन आदेश जारी किया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदी फरार हो गए थे। यह घटना दीवाली की रात करीब 3 बजे की है, जब दोनों ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। इस वारदात से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

रात करीब 3 बजे की घटना

Chhattisgarh Police Suspend: कैदी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती थे। रात में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की निगरानी के बावजूद, फरार होने की योजना को अंजाम दिया गया। दोनों कैदी किसी तरह सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद फरार कैदियों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

कैदियों ने जेल प्रबंधन पर लगाए थे आरोप

फरार कैदियों ने कुछ दिन पहले जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी, लेकिन फिर भी वे भागने में सफल रहे। पुलिस अब कैदियों की तलाश में जुट गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें

Meerut News: भाजपा नेता ने युवक से सड़क पर रगड़वाई नाक, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

बालकों अस्पताल के पास खड़ी कार में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, अब घटना का वीडियो आया सामने

‘नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मामूली पेनिट्रेशन भी बलात्कार’, हाईकोर्ट ने कहा- ऐसे में सहमति का कोई मतलब नहीं

प्रश्न 1: अंबिकापुर में पुलिसकर्मियों को क्यों सस्पेंड किया गया?

उत्तर: दो कैदियों के मेडिकल कॉलेज जेल वार्ड से फरार होने पर दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।

प्रश्न 2: फरार कैदी कब और कैसे भागे?

उत्तर: दीवाली की रात करीब 3 बजे दोनों कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकले।

प्रश्न 3: SP राजेश अग्रवाल ने क्या कार्रवाई की?

उत्तर: SP ने दोनों ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया।