Chhattisgarh Police Suspend
Chhattisgarh Police Suspend: अम्बिकापुर: जिले के मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में कैदी दिवाली की रात 3 बजे सुरक्षाकर्मियो को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस मामले में जिले के एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बंदी की देखरेख में शामिल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने यह निलंबन आदेश जारी किया है।
दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदी फरार हो गए थे। यह घटना दीवाली की रात करीब 3 बजे की है, जब दोनों ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। इस वारदात से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
Chhattisgarh Police Suspend: कैदी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती थे। रात में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की निगरानी के बावजूद, फरार होने की योजना को अंजाम दिया गया। दोनों कैदी किसी तरह सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद फरार कैदियों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
फरार कैदियों ने कुछ दिन पहले जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी, लेकिन फिर भी वे भागने में सफल रहे। पुलिस अब कैदियों की तलाश में जुट गई है और जांच शुरू कर दी गई है।