Chhattisgarh Police Suspend
अंबिकापुर: जेल दाखिले के दौरान जिलाबदर के एक आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में लापरवाही बरतने वाले आरक्षक के खिलाफ जिले के एसपी ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे प्रकरण को IBC24 न्यूज चैनल ने प्रमुखता से प्रसारित और प्रकाशित किया था।
Chhattisgarh Police Suspend दरअसल अंबिकापुर में केंद्रीय जेल के बाहर एक अपराधी को पुलिस द्वारा संरक्षण दिए जाने का वीडियो सामने आया था। वायरल हुए वीडियो में जिलाबदर अपराधी अंश पंडित जेल के अंदर मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहा था, जो पुलिस की कथित लापरवाही को उजागर कर रही थी। वही खबर के प्रसारण के बाद इस पूरे मामले दोषी पाए गए आरक्षक सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि, आरोपी अंश पंडित पर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ मारपीट करने का आरोप था। उसे न्यायलय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा था। इसी दौरान जेल के बाहर वह मोबाइल पर किसी से इत्मीनान से बात करता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था।
▶️जिला बदर अपराधी को Mobile देने के मामले में एक्शन
▶️ आरक्षक को SP ने किया निलंबित#Chhattisgarh #Ambikapur #CGNews #Police #Suspended @Surguja_police pic.twitter.com/UsvBWAZAcT
— IBC24 News (@IBC24News) October 25, 2025
इन्हें भी पढ़ें :-