Jhansi Girlfriend Murdered: आधी उम्र की प्रेमिका की इच्छा नहीं पूरी कर पाता था 62 साल का शख्स, हत्या कर लाश के छोटे-छोटे टुकड़े करके चूल्हे में जलाया

Jhansi girlfriend murdered: लाश के छोटे छोटे टुकड़े करके उन्हें चूल्हे मे जला दिया। 7 दिन बाद नीले बक्से में लाश के टुकड़े रखकर चला। जब टेक्सी ड्राइवर को शक हुआ तो वह भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने लाश के टुकड़े बरामद कर लिए हैं।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 10:28 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 10:31 PM IST

Jhansi Girlfriend Murdered, image source: social media

HIGHLIGHTS
  • पैसे की मांग से तंग आकर गला घोंट दिया 
  • राम सिंह की दो पत्नियां
  • प्रीति के साथ लिव इन में रहता था राम सिंह
  • नीले बक्से में लाश के टुकड़े रखकर चला

झांसी: उत्तर प्रदेश के झाँसी से एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ है। 62 वर्ष के रिटायर रेल कर्मी राम सिंह ने अपनी लिव इन पार्टनर प्रीति (32) की हत्या कर दी। (Jhansi Girlfriend Murdered) इतना नहीं फिर लाश के छोटे छोटे टुकड़े करके उन्हें चूल्हे मे जला दिया। 7 दिन बाद नीले बक्से में लाश के टुकड़े रखकर चला। जब टेक्सी ड्राइवर को शक हुआ तो वह भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने लाश के टुकड़े बरामद कर लिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसर राम सिंह की पहले से ही 2 पत्नियां हैं। अपने से आधी उम्र की पत्नी प्रीति को किराए के रूम में रखा हुआ था। (Jhansi Girlfriend Murdered) राम सिंह उसकी जरुरत पूरी नहीं कर पा रहा था। राम सिंह से आधी आयु की प्रीति के साथ इसी बात पर विवाद भी होता था। जिसके बाद राम सिंह ने इस विभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया।

पैसे की मांग से तंग आकर गला घोंट दिया

बताया जा रहा है कि पैसे की मांग से तंग आकर उसने 7 जनवरी को प्रीति का गला घोंट दिया और शव को एक हफ्ते से ज्यादा अपने घर में छिपा कर रखा। (Jhansi Girlfriend Murdered) बाद में उसने अपने बेटे की मदद से शव को जलाया और जले हुए टुकड़ों को एक बक्से में बंद कर टैक्सी से फेंकने की कोशिश की। टैक्सी चालक को बदबू आई तो उसने पुलिस को फोन कर दिया। टैक्सी चालक ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुलाई। जब पुलिस ने बॉक्स खोला तो देख कर दंग रह गई। उसके अंदर महिला के शव के जले हुए टुकड़े, कुछ जली हुई हड्डियां, कोयला और पानी भरा था।

रामसिंह ने प्रीति के लिए गांव में किराए पर घर लिया

आपको बता दें कि यह पूरा मामला सीपरी इलाके का है। राम सिंह की दो पत्नियां हैं लेकिन वह प्रीति के साथ लिव इन में रहता था। (Jhansi Girlfriend Murdered) रामसिंह ने प्रीति के लिए लहर गांव में किराए पर घर लिया था। उसकी पहली पत्नी रेलवे के आउटहाउस में और दूसरी सैयर गेट में रहती है।

प्रीति उससे पैसे मांगने लगी थी और ब्लैकमेल करती थी

राम सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि प्रीति उससे पैसे मांगने लगी थी और उसे ब्लैकमेल करती थी। (Jhansi Girlfriend Murdered) बार-बार बढ़ती पैसों की मांग से तंग आकर उसने गला दबाकर प्रीति की हत्‍या कर दी।

पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त प्रथम दृष्टया हो गई है, लेकिन डीएनए टेस्ट कराया जायेगा। घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। (Jhansi Girlfriend Murdered) जल्द ही अन्य तथ्य सामने आयंगे और खुलासा हो जायेगा।

इन्हे भी पढ़ें: