Sarguja Fraud Latest Case
सरगुजा: जिले में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं है। बता दे कि सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के 12 से ज्यादा गांव के ग्रामीणों से एक युवक के द्वारा 500 और 1000 रूपये लेकर उन्हें लाखों रूपये देने का वादा किया गया। (Sarguja Fraud Latest Case) उन्हें अपने झांसा में लेकर ठगी की गई है। इस लेकर ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने लिखित आवेदन तैयार कर सीतापुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी सुनील शर्मा से मुलाकात कर इसकी शिकायत की। कलेक्टर ने मामले की जांच करा जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम भूसू के एक नारायण नामक व्यक्ति के द्वारा उनसे 500 से 1000 रूपये लिए गए और कहा गया कि आने वाले समय में उन्हें लाखों रूपये मिलेंगे। यही नहीं लोगों को यह भी झांसा दिया गया कि आने वाले समय मे लोगों को उनके राशन कार्ड में सदस्यों के आधार पर 1 लाख रुपये के दर से पैसों की वापसी की जाएगी। लेकिन उन्हें जब पैसा नहीं मिला तब उन्हें पता चला कि वे सब ठगी का शिकार हुए है। ग्रामीणों ने इस संबध में सरगुजा कलेक्टर और एसपी से इसकी लिखित शिकायत की है। ग्रामीणों से बातचीत के बाद सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी सुनील शर्मा ने तत्काल सीतापुर एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल को इसकी जांच कर एफआईआर करने के मौखिक निर्देश दिए है।
मीडिया से बातचीत कर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ है कि कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से पैसे लेकर ठगी की गई है जिसकी लिखित शिकायत भी ग्रामीणों ने प्रशासन को दी है इस पर त्वरित जांच कर एफआईआर लॉन्च की जाएगी जिसको लेकर निर्देश जारी किया गया है ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सकें और ठगी करने वाले के खिलाफ कारवाई हो सकें।