Reported By: Abhishek Soni
,Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File
अंबिकापुर। Covid-19 In Chhattisgarh: इस सीजन में पहली बार सरगुजा में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है जिसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पीड़ित मरीज जिले के लखनपुर क्षेत्र में रहने वाले एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को ही कोरोना हो गया है। कोविड की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्शन में आ गई और पूरे परिवार समेत संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की भी जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
एपेडेमिक नोडल डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि, कोरोना के इस सीजन में रोजाना 8 से 10 लोगो की जांच की जा रही है, लेकिन पहला मरीज पॉजिटिव आया है। ये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं, जो किसी काम से बिलासपुर गये थे वहां से आने के बाद उनको सर्दी की शिकायत थी, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया। आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
Covid-19 In Chhattisgarh: बताया गया कि, कोई भी गंभीर लक्षण मरीज में नही हैं। साथ ही उनके परिवार वाले और सम्पर्क में रहने वाले लोगो का भी सैम्पल लिया गया है। उन्होंने शासन की गाइडलाइन का पालन करने और सर्दी खांसी के संदिग्ध मरीज को मास्क लगाने और डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के नए वेरियंट से निपटने की तैयारी कर ली है. सभी बीएमओ, सीपीएम व डीपीएम को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।