Covid-19 In Chhattisgarh: जिले में कोरोना का पहला मामला आया सामने, स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी निकला कोविड पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Covid-19 In Chhattisgarh: जिले में कोरोना का पहला मामला आया सामने, स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी निकला कोविड पॉजिटिव, मचा हड़कंप

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 07:31 PM IST

Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • सरगुजा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज ।
  • स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी निकाल कोरोना पॉजिटिव ।
  • संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की भी जांच की गई।

अंबिकापुर। Covid-19 In Chhattisgarh: इस सीजन में पहली बार सरगुजा में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है जिसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पीड़ित मरीज जिले के लखनपुर क्षेत्र में रहने वाले एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को ही कोरोना हो गया है। कोविड की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्शन में आ गई और पूरे परिवार समेत संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की भी जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Read More: Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: वादे थे भर्ती के, मिला बेरोज़गारी का दर्द… शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे

एपेडेमिक नोडल डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि, कोरोना के इस सीजन में रोजाना 8 से 10 लोगो की जांच की जा रही है, लेकिन पहला मरीज पॉजिटिव आया है। ये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं, जो किसी काम से बिलासपुर गये थे वहां से आने के बाद उनको सर्दी की शिकायत थी, जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया। आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मरीज को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

Read More: Kal Ka Rashifal: सूर्य के राशि परिवर्तन से बदलेगा इन राशियों को भाग्य, पूरे होंगे अधूरे काम, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत 

Covid-19 In Chhattisgarh: बताया गया कि, कोई भी गंभीर लक्षण मरीज में नही हैं। साथ ही उनके परिवार वाले और सम्पर्क में रहने वाले लोगो का भी सैम्पल लिया गया है। उन्होंने शासन की गाइडलाइन का पालन करने और सर्दी खांसी के संदिग्ध मरीज को मास्क लगाने और डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी है. स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के नए वेरियंट से निपटने की तैयारी कर ली है. सभी बीएमओ, सीपीएम व डीपीएम को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।