Raipur News: सीवरेज टैंक के गड्ढे में गिरने से हुई मासूम की मौत, परिजनों के साथ धरने पर बैठे पूर्व विधायक, सरकार से की ये मांग

Raipur News: सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। विपक्ष इसे सरकार की लापरवाही बता

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 02:05 PM IST

Raipur News/ Image Credit: vikas upadhyay X Handle

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के गुढियारी में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ।
  • निगम के द्वारा सिवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई।
  • विपक्ष इसे सरकार की लापरवाही बता रहा है, तो दूसरी तरफ पक्ष इस मामले में राजनीति ना करने की बात कह रहा है।

रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर के गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पर निगम के द्वारा सीवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से 2 बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन 1 बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि इन गड्ढों में पानी भरा हुआ था, डूबने वाले बच्चों की उम्र करीब 5 से 7 साल थी।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today News 24 Carat: 1 लाख 36 हजार रुपए तक पहुंचेगा 10 ग्राम सोने का भाव, सस्ता गोल्ड खरीदने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को लगा झटका

कांग्रेस ने की दोषियों पर की मांग

Raipur News:  सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। एक तरफ जहां विपक्ष इसे सरकार की लापरवाही बता रहा है, तो दूसरी तरफ पक्ष इस मामले में राजनीति ना करने की बात कह रहा है। रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मृतक बच्चे के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। मृतक बच्चों के परिजनों ने राम नगर मेन रोड पर चक्का जाम कर दिया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने इस घटना को सरकार और निगम प्रशासन की घोर लापरवाही बताया है। विकास उपाध्याय ने मांग की है कि, इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि, सरकार मृत बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा भी दे।

यह भी पढ़ें: Raipur Fire News: राजधानी में घर में लगी भीषण आग, बीड़ी की चिंगारी से उजड़ गया घर, बुजुर्ग गंभीर रूप से 80% झुलसे

इस मामले पर नहीं करना चाहता राजनीति

Raipur News:  वहीं इस मामले में रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत का भी बयान सामने आया है। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, यह घटना बेहद दुखद है और अधिकारियों के लिए सबक है। कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर विद्याक मूणत ने कहा कि, मैं इस मामले पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता। कांग्रेसने ही BSUP मकान को एलॉट किया था और अभी उस इलाके में कांग्रेस के पार्षद है। ऐसे में उन्होंने इन सब बातों की चिंता क्यों नहीं की।