Raipur Fire News: राजधानी में घर में लगी भीषण आग, बीड़ी की चिंगारी से उजड़ गया घर, बुजुर्ग गंभीर रूप से 80% झुलसे

राजधानी में घर में भीषण आग...Raipur Fire News: Huge fire in a house in the capital, accident happened due to sleeping leaving a burning beedi

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 12:28 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 12:29 PM IST

Raipur Fire News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के दोदेखुर्द इलाके में स्थित घर में लगी आग,
  • आग में जलने से बुजुर्ग धनराज साहू गंभीर घायल,
  • जलती बीड़ी छोड़कर सो जाने से आग लगने की आशंका,

रायपुर: Raipur Fire News: राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोदेखुर्द इलाके में मंगलवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग धनराज साहू (उम्र लगभग 70 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

Read More : CG Weather Update: अगले पांच दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, तापमान में भी होगी गिरावट, यहां जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम  

जलती बीड़ी बनी हादसे की वजह!

Raipur Fire News: प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग धनराज साहू ने बीड़ी पीने के बाद उसे जलती हालत में छोड़कर सो गए, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। बुजुर्ग को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक वे 70 से 80% तक झुलस चुके थे।

Read More : Satna Road Accident News: एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी को टक्कर 

दमकल की तत्परता से काबू में आई आग

Raipur Fire News: घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख हो चुका था। इस हादसे के बाद दोदेखुर्द इलाके में दहशत और दुख का माहौल है। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

"रायपुर दोदेखुर्द आग हादसा" कैसे हुआ?

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बुजुर्ग ने बीड़ी पीकर जलती हालत में छोड़ दी, जिससे आग लग गई और यह बड़ा हादसा बन गया।

"धनराज साहू की हालत" अभी कैसी है?

बुजुर्ग धनराज साहू 70-80% तक झुलस चुके हैं और उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

"रायपुर आग हादसा" में कोई और घायल हुआ क्या?

फिलहाल इस हादसे में केवल एक बुजुर्ग व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि हुई है। अन्य किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।

"दोदेखुर्द हादसे" की जांच कौन कर रहा है?

मामले की जांच रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। साथ ही फायर ब्रिगेड ने आग लगने की संभावित वजह पर रिपोर्ट तैयार की है।

"घर में आग से सुरक्षा" के लिए क्या करना चाहिए?

जलती हुई बीड़ी, अगरबत्ती, मोमबत्ती या अन्य ज्वलनशील वस्तुएं unattended न छोड़ें। सोने से पहले सभी इलेक्ट्रॉनिक और आग से जुड़ी चीज़ें बंद करना जरूरी है।