Publish Date - April 14, 2025 / 12:37 PM IST,
Updated On - April 14, 2025 / 12:37 PM IST
Gold Price Today 24 Carat 10 Gram: अब की बार सोना 1 लाख पार, 10 ग्राम में सीधे 5000 रुपए की बढ़ोतरी / Image Source: File
HIGHLIGHTS
Goldman Sachs ने सोने का नया टारगेट प्राइस 3700 डॉलर प्रति आउंस घोषित किया
भारतीय बाजार में इसका असर, सोना पहुंच सकता है ₹1,36,000 प्रति 10 ग्राम
वैश्विक तनाव और गोल्ड ईटीएफ की बढ़ी मांग से लगातार चढ़ रही हैं कीमतें
नई दिल्ली: Gold Price Today News 24 Carat अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव के चलते सोने-चांदी के दाम में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करें पिछले कारोबारी दिनों की तो एक सप्ताह के भीतर सोने के दाम में 5000 रुपए तक उछाल देखने को मिला। हालांकि हाल ही में एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने सोने रेट 55 हजार रुपए तक होने का भी दावा किया था, लेकिन अब अब इंवेस्टमेंट बैंकर Goldman Sachs ने दावा किया है कि सोने का रेट 1,36,000 प्रतिशत 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
Gold Price Today News 24 Carat मिली जानकारी के अनुसार Goldman Sachs ने एक बार फिर से गोल्ड के टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। इंवेस्टमेंट बैंकर की रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड का टारगेट प्राइस इस साल का 3700 डॉलर प्रति आउंस है। यह तीसरी बार है जब Goldman Sachs ने गोल्ड के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है। इससे मार्च की शुरुआत में गोल्ड के टारगेट प्राइस 3300 डॉलर प्रति आउंस सेट किया गया था।
बीते सप्ताह गोल्ड ईटीएफ पहली बार 3200 डॉलर प्रति आउंस के स्तर को क्रॉस किया था। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव की वजह से गोल्ड ईटीएफ का रेट 3245.69 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गया था। सोने की मांग फिजिकल और एक्सचेंज ट्रेड पर काफी बढ़ी है।
आज स्पॉट गोल्ड 0.4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3223.67 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 3240.90 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा था।
क्या 2025 में 10 ग्राम सोने का रेट ₹1,36,000 तक पहुंच सकता है?
Goldman Sachs की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3700 डॉलर प्रति आउंस का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो भारतीय रेट को ₹1,36,000 प्रति 10 ग्राम तक ले जा सकता है।
क्या अभी सोना खरीदना सही फैसला है?
मौजूदा समय में सोने के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में निवेशकों को छोटी गिरावटों में खरीदारी का मौका देखना चाहिए। लॉन्ग टर्म निवेश के लिए यह सही समय हो सकता है।
गोल्ड ईटीएफ क्या है और इसका सोने की कीमत से क्या संबंध है?
गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) एक ऐसा फंड होता है जो सोने में निवेश करता है। जब इसकी मांग बढ़ती है, तो सोने की कीमतों में भी तेजी आती है।
क्या सोने का रेट 55 हजार तक भी गिर सकता है?
कुछ अमेरिकी विश्लेषकों ने इसकी संभावना जताई थी, लेकिन मौजूदा ट्रेंड और Goldman Sachs की रिपोर्ट के अनुसार निकट भविष्य में गिरावट की संभावना कम है।
भारत में सोने की कीमतों में इतनी तेजी क्यों आ रही है?
इसका प्रमुख कारण है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ता तनाव, डॉलर में कमजोरी, और निवेशकों का सेफ हैवन के तौर पर सोने की ओर रुझान।