Dhar News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने की सुसाइड, गांववालों ने चोटी पकड़कर महिला से की थी मारपीट, फिर उठाया खौफनाक कदम

Dhar News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने की सुसाइड, गांववालों ने चोटी पकड़कर महिला से की थी मारपीट, फिर उठाया खौफनाक कदम

Dhar News | Photo Credit: IBC24

धार: Dhar News मध्यप्रदेश के धार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध की शक में गांव वालों ने उसके साथ मारपीट की है। जिसके बाद वो आत्महत्या कर ली।

Read More: WWE Superstar Hulk Hogan Passed Away: दिग्गज WWE सुपरस्टार का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

MP Crime News पूरा मामला धार जिले के कानवन क्षेत्र का है। जहां आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति वर्मा को केंद्र से चोटी पकड़कर, मारपीट की ओर थाने लेकर गए, इस अपमान से परेशान होकर उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Read More: CCTV Cameras Mandatory Order: बड़ी खबर.. हर मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य, राज्य सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति के भाई वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि, मेरी दीदी आंगनवाड़ी में ड्यूटी पर थी। तभी कुछ महिला और पुरुष आए और मारपीट की मोबाइल छीन लिया और चोटी पकड़ कर 1 किलोमीटर तक पैदल थाने लेकर गए। जाति सूतक शब्द कहे पूरे रास्ते बेइज्ज़ती की। थाने जा कर दीदी बेहोश हो गई, जिसे पुलिस वाहन से अस्पताल ले गए।

अगले दिन हमनें थाने पर शिकायत की, उसके बाद दीदी मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हो गई और ये कदम उठा लिया। मृतिका के भाई ने ये भी आरोप लगाया कि ये आत्महत्या नहीं हत्या हैं। मेरी बहन को न्याय मिले, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। क्योंकि कानवन में कोई भी सैफ नहीं हैं। मैं भी सर्विस करता हूं। मेरे साथ भी कुछ हो सकता हैं। विवाद के कारण के सवाल पर वीरेंद्र ने कहा कि, आरोपी महिला के पति चेनसिंह को मेरी बहन ने भाई बनाया था और उसकी पत्नी ने पवित्र बंधन को गलत समझा और शक के आधार पर ये सब किया।

इधर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ड्यूटी के दौरान हुई इस घटना के बाद जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश हैं, बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष सोनू राजपुरोहित ने भी घटना की निंदा करते हुए सी.बी.आई जांच की मांग और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं, पुलिस के अनुसार 21 जुलाई को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 5 पर कार्यकर्ता ड्यूटी पर पहुंची थी। तभी कुछ लोग आए और ज्योति पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए मारपीट की।

कपड़े फाड़े, मोबाइल छीना और उसे एक किलोमीटर दूर थाने तक ले गए, एडिशनल एसपी विजय कुमार डावर ने बताया कि, दो दिन पहले मामला संज्ञान में आया था कि एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काम कर रही थी उस दौरान एक व्यक्ति के परिवारजन आए और पति के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए बाल पकड़ कर थाने ले गए, मृतिका के द्वारा दो दिन पहले थाने पर आवेदन दिया गया था।

जिस पर 6 लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था, क्यों कि घटना के वीडियो सामने आए थे और इसी से आहत हो कर उसके द्वारा जहर खा लिया था और कल उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी जिस पर से धाराओं में इजाफा किया गया हैं सभी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, फिलहाल इस पूरे मामले में कानवन पुलिस ने संगीता, मधुबाला, मिलन, ममता, शुभम व एक नाबालिग के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं मामले की जांच की जा रही है।