Announcement of implementation of ops for State Power Company employees
CM Baghel announcements in Panchayati Raj Mahasammelan: कांकेर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। ऐसे में प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इस बीच आज कांग्रेस की राष्ट्रिय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के कांकेर दौरे पर है।
कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय व पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल भी साथ मौजूद थे। इस दौरान मंच से सीएम ने संबोधन के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान सीएम ने राज्य पावर कंपनी में 1 अप्रैल 2004 या उसके उपरांत नियुक्त 10 कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की।
पंचायती राज महासम्मेलन में सीएम बघेल ने की ये घोषणाएं..