शिक्षक ट्रांसफर घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई, अवर सचिव ने DEO को किया निलंबित

DEO suspended by Under Secretary : शिक्षक ट्रांसफर घोटाला मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने शिक्षक

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 11:23 PM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 11:23 PM IST

500 people joined BJP

रायपुर : DEO suspended by Under Secretary : शिक्षक ट्रांसफर घोटाला मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने शिक्षक ट्रांसफर घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए DEO को निलंबित कर दिया है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : चुनावी ‘उमंग’, चढ़ेगा रंग? 137 दिन बाद राहुल गांधी की सदन वापसी, देश-प्रदेश की खबरों के साथ देखें खास कार्यक्रम Sarkar 

DEO suspended by Under Secretary : मिली जानकारी के अनुसार, गरियाबंद DEO डीएस चौहान ने 8 साल से अनुपस्थित शिक्षक को जॉइनिंग दी थी। इसके बाद DEO डीएस चौहान पर आरोप लगाए गए कि, उन्होंने पैसे लेकर शिक्षकों का ट्रांसफर किया था। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने DEO डीएस चौहान निलंबित कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें