Custom Milling Scam: 4 अगस्त तक जेल में ही रहेंगे अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा, आबकारी घोटाले में इन तीन आरोपियों की भी बढ़ी रिमांड

Custom Milling Scam: 4 अगस्त तक जेल में ही रहेंगे अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा, आबकारी घोटाले में इन तीन आरोपियों की भी बढ़ी रिमांड

Custom Milling Scam | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तीन आरोपी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर
  • अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा 14 दिन की रिमांड पर
  • कोल घोटाले में नवनीत तिवारी की बढ़ी रिमांड

रायपुर: Custom milling scam राजधानी रायपुर में इन दिनों भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है। एक के बाद एक मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर कई आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इसी बीच आज कोर्ट में कस्टम मिलिंग और कोल घोटाले की सुनवाई हुई।

Read More: Gwalior Body Donation: पति-पत्नी ने साथ मिलकर पेश की मिसाल, देहदान पर पांचोबाई को दी गई अंतिम सलामी, सीएम के आदेश का हुआ पालन

Custom milling scam जिसमें EOW ने आबकारी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों मनीष मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि मनीष मिश्रा और संजय कुमार मिश्रा दोनों सगे भाई है। जिनमें संजय मिश्रा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। दोनों भाई ने नेक्सजेन पॉवर कंपनी बनाकर FL 10 लायसेंस लेकर प्रदेश में महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब सप्लाई करते थे। वहीं अभिषेक सिंह इस घोटाले के पूर्व आरोपी अरविंद सिंह का भतीजा है।

Read More: Bangladeshi Displaced News: विस्थापित परिवारों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक़.. हाई लेवल मीटींग में CM ने अफसरों को दिए निर्देश

तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने 26 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर EOW को सौंप दिया है। इस दौरान EOW तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Read More: Free Fire Max Redeem Code Today: फ्री फायर में जीत का नया हथियार, फ्री रिडीम कोड्स से पाओ धमाकेदार रिवॉर्ड्स 

अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा 14 दिन की रिमांड पर

वहीं दूसरी ओर कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा 11 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। EOW ने इस बार पुलिस रिमांड की मांग नहीं की, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन यानी 4 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल भेज दिया है।

Read More: Chhindwara News: निर्ममता की सारी हदें पार! युवती ने नवजात को डस्टबिन में फेंका, कुत्तों ने बेरहमी से नोचा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नवनीत तिवारी को दोबारा पुलिस रिमांड पर भेजा गया

इसके अलावा कोल घोटाला मामले में EOW गिरफ्तार नवनीत तिवारी को 10 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने एक बार फिर 25 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर EOW को सौंप दिया है। नवनीत तिवारी से अब अगले चार दिन तक पूछताछ की जाएगी।

मनीष और संजय मिश्रा कौन हैं और क्या आरोप है?

ये दोनों भाई हैं, जिन्होंने नकली तरीके से शराब सप्लाई का नेटवर्क चलाया। इन्होंने एक कंपनी बनाकर FL-10 लाइसेंस का दुरुपयोग किया।

अभिषेक सिंह का इस मामले से क्या संबंध है?

अभिषेक सिंह इस घोटाले के एक पूर्व आरोपी अरविंद सिंह का भतीजा है और इस नेटवर्क से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ पाया गया है।

कस्टम मिलिंग घोटाले में क्या नया अपडेट है?

अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।