Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Betul Accident News
रायपुर: CG Women Commission राज्य सरकार ने महिला अयोग के सदस्यों की नियुक्ति कर दी है। जिसमे बलौदा बाजार से लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद से सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी, सुकमा से दीपिका सोरी और जशपुर से बहुरानी प्रियम्वदा सिंह जूदेव को छ्ग राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है।
CG Women Commission वहीं धमतरी के नेहरु निषाद को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। श्री निषाद भाजपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं और महिला आयोग में लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, प्रियम्वदा सिंह जूदेव, ओजस्वी मंडावी और दीपिका सोरी को सदस्य बनाया गया है।
आपको बता दें कि लक्ष्मी वर्मा वर्तमान में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं ज़िला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष रह चुकी है और लोकसभा की टिकट की प्रबल दावेदार थीं। सरला कोसरिया सरायपाली से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। बता दें कि महिला आयोग की अध्यक्ष फिलहाल किरणमयी नायक हैं। किरणमयी नायक का अभी डेढ़ साल का कार्यकाल बचा है।