सहायक शिक्षकों की हड़ताल खत्म, सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद फेडरेशन ने की घोषणा

सहायक शिक्षकों की हड़ताल खत्म, सीएम भूपेश बघेल के आश्वासन के बाद फेडरेशन ने की घोषणाः assistant teachers strike ends in chhattisgarh

  •  
  • Publish Date - December 28, 2021 / 09:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुरः assistant teachers strike ends in chhattisgarh अपने लंबित मांगों को लेकर बीते 18 दिनों से हड़ताल कर रहे सहायक शिक्षकों ने आज अपना हड़ताल खत्म कर दिया है। सीएम बघेल से मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया।

Read more : ऋषभ पंत ने किया बड़ा कारनामा, तोड़ दिया महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने 

दरअसल, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आज सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से  मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों से स्कूली बच्चों के अध्ययन-अध्यापन का नुकसान न होने देने की समझाइश दी। मुख्यमंत्री की समझाइश पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सहर्ष हड़ताल वापस लेने और 29 दिसंबर से स्कूलों में अध्यापन कार्य करने की घोषणा की।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सी.डी. भट्ट एवं श्री सिराज बख्त, सचिव श्री सुखनंदन यादव, प्रवक्ता श्री बसंत कौशिक एवं श्री राजकुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी मांग को लेकर बीते 18 दिनों से हड़ताल पर था।