रायपुर सांसद सुनील सोनी से ठगी की कोशिश, जमीन में मिले सोने के कलश को खरीदने का ​दिया ऑफर

स्थिति को भापाते हुए सांसद सुनील सोनी ने तत्काल इसकी जानकारी साइबर क्राइम और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को दी ।

  •  
  • Publish Date - October 6, 2022 / 04:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

Attempt to cheat Raipur MP Sunil Soni

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुनील सोनी से पिछले दिनों ठगी की कोशिश की गई । कुछ अज्ञात लोगों ने सुनील सोनी को कॉल कर जमीन में सोने का कलश मिलने की जानकारी देते हुए उसे खरीदने का ऑफर दिया । स्थिति को भापाते हुए सांसद सुनील सोनी ने तत्काल इसकी जानकारी साइबर क्राइम और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों को दी ।

read more: सीएम के सोशल मीडिया की डीपी बदलने के बाद, मंत्री और विधायकों ने बदली फोटो,जानें क्या है वजह

अहम जानकारी देते हुए सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध का ऐसा कोई रूप नहीं जो घटित नहीं हो रहा है ठगी के मामले रोज़ाना सामने आ रहे हैं लेकिन पकड़ में कोई नहीं आ रहा है । हवलदार से लेकर एसपी तक को नहीं मालूम कि वह कितने दिन जारी रहेगा ।

read more: अंबानी समूह के अस्पताल को उडाने की धमकी देने वाला दरभंगा से गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आईएएस-आईपीएस के घरों में चोरी हो रही है । पिछले दिनों मैंने खुद आठ नम्बरों को ब्लॉक कर साइबर थाने में शिकायत की है जो लोग फ़ोन कर रहे हैं ये बाहर के लोग हैं, स्थानीय नहीं है । ऐसी घटनाएँ तेज़ी से बढ़ रही हैं । इस पर पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत सांसद के द्वारा हमें नहीं मिली है ऐसी कोई शिकायत आती है तो तुरंत जांच शुरू की जाएगी ।