जगदलपुर: Naxalite conversation Audio viral, बस्तर में नक्सलियों का एक वायरल ऑडियो सामने आया है। जिसमें नक्सली मुठभेड़ रोकने की अपील कर रहे हैं। यह ऑडियो स्पेशल ज़ोनल कमेटी सदस्य अनंत का बताया जा रहा है। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि MMC ज़ोन के नक्सली पुनर्वास का रास्ता चुनने को तैयार हैं।
Naxalite conversation Audio viral, इस ऑडियो में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सरकार के नाम पत्र पढ़कर सुनाया है। नक्सलियों ने 15 फ़रवरी तक का समय मांगा है। जिसमें कहा है कि उसके बाद सरकार को पुनर्वास नीति मानेंगे। हालाकि किसी अधिकृत एजेंसी ने ऑडियो की पुष्टि नहीं की है। यह ऑडियो दो लोगों के बीच बातचीत का बताया जा रहा है।
इसके पहले ही आज सुकमा में नक्सलियों ने बुकलेट जारी करके बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौत को कबूल किया है। नक्सलियों द्वारा जारी बुकलेट में 11 महीनों में 320 नक्सिलयों के मारे जाने की पुष्टि का जिक्र किया गया है। मारे गए नक्सलियों में 183 पुरुष, 117 महिलाओं का नाम शामिल है।