SarkarOnIBC24 : शुभ घड़ी आई, तेज हुई सियासी लड़ाई, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमने-सामने आई भाजपा-कांग्रेस

Ram Mandir Pran Pratishtha : बीजेपी एक तरफ 22 जनवरी को नगर-नगर दिवाली मनाने के इंतजाम में जुटी है, तो कांग्रेस इसे कोरी सियासी कवायद

  •  
  • Publish Date - January 9, 2024 / 10:53 PM IST,
    Updated On - January 9, 2024 / 10:53 PM IST

रायपुर : Ram Mandir Pran Pratishtha : बीजेपी एक तरफ 22 जनवरी को नगर-नगर दिवाली मनाने के इंतजाम में जुटी है, तो कांग्रेस इसे कोरी सियासी कवायद बताते हुए बीजेपी पर धर्म और राम के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी बता रही है। शुभ घड़ी से पहले छत्तीसगढ़ में भी सियासी लड़ाई चरम पर है।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir Pran Pratishtha : ‘राम’ पर रण संग्राम भीषण ! चरम पर है कांग्रेस-बीजेपी में सियासी खींचतान 

Ram Mandir Pran Pratishtha : ”राम की लूट है लूट सके तो लूट”सुप्रसिद्ध रामभजन की ये पंग्तियां इन दिनों देश-प्रदेश के सियासी गलियारे में छिड़े संग्राम पर पूरी तरह से सटीक बैठती हैं। तकरीबन साढ़े चार सौ सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा होना है जिसके लिए बीजेपी देशव्यापी माहौल बना रही है। प्रदेश से स्पेशल ट्रेन्स चलाई जाएंगी, अयोध्या तक, देशभर में दिवाली मनाने की अपील की गई है। ये पूरी कवायद कांग्रेस को जरा भी रास नहीं आ रही है, वो इसे सीधे-सीधे राम के नाम पर पॉलिटिक्स करार देते हुए बीजेपी को राम से छलावा करने वाला बता रही है।

इधर, कांग्रेस के रामनाम पर पॉलीटिक्स के आरोपों पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी नेता मानते हैं कि कांग्रेस लाख दिखावा कर ले लेकिन राम नाम और राम काज की चर्चा कांग्रेस को कभी रास नहीं आती। यही उसका असल चेहरा है।

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan News : कारवां गुजर गया.. गुबार देखते रहे! मामा के बयान बने सवाल… 

Ram Mandir Pran Pratishtha : दरअसल, कांग्रेस की पीड़ा और विरोध बेवजह नहीं है। ये सच है कि राम मंदिर का निर्माण, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह और देश भर में राममय माहौल का असर 2024 चुनाव पर पड़ना तय है। इसीलिए इसे भव्य बनाने में बीजेपी जी-जान से जुट चुकी है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री तक इसे लेकर तमाम प्रयासों की पैरवी कर चुके हैं। ऐसे में चुनाव में इसका बीजेपी को सीधा फायदा होना तय दिखता है। इसीलिए कांग्रेस लगातार इस विषय पर बीजेपी को घेर रही है। लेकिन कड़वा सच ये भी है कि जितने बयान इस बारे में कांग्रेस दे रही है उस पर सफाई देना पार्टी को उनता भी मुश्किल भरा हो रहा है। सवाल ये है कि मर्यादा पुरूषोत्त्म राम के नाम पर ये भीषण संग्राम कहां जाकर थमेगा ?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp