ईमानदारी से कीमती नहीं लाखों के गहने! सफर के दौरान ऑटो में छूटा गहनों से भरा बैग, थाने पहुंचा ड्राइवर

ईमानदारी से कीमती नहीं लाखों के गहने! ! Auto driver returned a bag full of jewelry

  •  
  • Publish Date - September 2, 2021 / 11:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

This browser does not support the video element.

राजनांदगांव: शहर के एक ऑटो ड्राइवर ने सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जितेंद्र देशमुख तीज के मौके पर बेटी को लेकर अपने घर दुर्ग लौट रहे थे। इसके लिए उन्होंने रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक ऑटो में सफर किया। फिर बस स्टैंड से दुर्ग के लिए रवाना हो गए।

Read More: ससुर के छेड़छाड़ से परेशान पत्नी चली गई मायके, तो पति ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल वालों से लिए 40 लाख दहेज

इस बीच उन्हें याद आया कि बेटी के गहनों से भरा बैग ऑटो में ही छूट गया है, जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली थाने में दी। इधर, गहनों से भरा बैग लेकर ऑटो ड्राइवर देवेश सिंह भी कोतवाली थाने पहुंचा और जितेंद्र देशमुख और उनकी बेटी को बैग सौंप दिया, जिसकी TI वीरेंद्र चतुर्वेदी ने जमकर तारीफ की।

Read  More: शास्त्रों का ज्ञान ले रहा है एक तोता, रोजाना अटेंड करता है संस्कृत की क्लास, कभी बंक नहीं करता क्लास