Goel Group Bhanupratappur News : 7वें MEMC सप्ताह के समापन समारोह में बजरंग माइंस को मिले दो पुरस्कार, हर साल होता है कार्यक्रम का आयोजन

Goel Group Bhanupratappur News : इस समारोह में दुर्गुकोंदल क्षेत्र की खदानों ने भी हिस्सा लिया था जिसमें गोयल ग्रुप की हाहालद्दी माइंस ने दो

  • Reported By: Akhilesh Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - February 12, 2024 / 06:23 PM IST,
    Updated On - February 12, 2024 / 06:24 PM IST

भानुप्रतापपुर : Goel Group Bhanupratappur News : सातवे खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह वर्ष 2023-24 के समापन समारोह का आयोजन रविवार को भिलाई स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से किया गया। सेल द्वारा आयोजित इस समारोह में रायपुर क्षेत्र में संचालित सरकारी व गैर सरकारी खदानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस समारोह में दुर्गुकोंदल क्षेत्र की खदानों ने भी हिस्सा लिया था जिसमें गोयल ग्रुप की हाहालद्दी माइंस ने दो पुरस्कार जीते।

Goel Group Bhanupratappur News : आपको बता दें कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया था। इसमें निरीक्षण दल की कई टीमों द्वारा लौह एवं लाइम स्टोन खदानों का निरीक्षण किया गया था ओट अपनी अपनी श्रेणी के अनुसार उनकी मार्किंग की गई। इसके बाद आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर सभी खदानों को पुरस्कृत किया गया। गोयल ग्रुप की खदान को एफोरस्टेशन के लिए द्वितीय और मिनरल कंजर्वेशन के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। गोयल ग्रुप की ओर से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए डी के मोहन्ता, डी एन मोहन्ता, के सी घोषाल, राजकुमार गुप्ता और सुनील प्रसाद उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Police Raid: कैफे और रेस्टोरेंट में पुलिस की रेड, खाने पीने के नाम पर हो रहा था ऐसा काम, जब्त किए आपत्तिजनक सामान

यह भी पढ़ें : Teacher Recruitment 2024: इस राज्य में निकली शिक्षकों की मेगा भर्ती, इन पदों के लिए अधिसूचना जारी, जानें डिटेल… 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp