Balod News: छत्तीसगढ़ में नोटों के बंडल से भरी कार बरामद, पैसा छिपाने का तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग, जानें कहां ले जाए जा रहे थे करोड़ो रुपए

Cash Seized in Balod: छत्तीसगढ़ में नोटों के बंडल से भरी कार बरामद, पैसा छिपाने का तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग, जानें कहां ले जाए जा रहे थे करोड़ो रुपए

Balod News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने कार से 3 करोड़ नगद किया बरामद
  • महाराष्ट्र पासिंग की कार से 3 करोड़ बरामद
  • सीट के नीचे चैंबर बना कर रखा गया था पैसा

बालोद: Balod Me Mila Cash: कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ीभाट गांव के पास पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग एक कार से 3 करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है।

कार से 3 करोड़ नगद बरामद (Cash Seized in Balod)

cash seized in Balod: जानकारी के अनुसार कार में सीट के नीचे चैंबर बनाकर पैसा छुपाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार और सवार दोनों की तलाशी ली और बड़ी रकम बरामद की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें

बालोद में कार से कितनी रकम बरामद हुई?

पुलिस ने कार से 3 करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं।

कार में पैसा कैसे छुपाया गया था?

कार में सीट के नीचे चैंबर बनाकर पैसा छुपाया गया था।

आरोपी कौन हैं और उनकी गिरफ्तारी हुई या नहीं?

कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।