Reported By: Mohandas Manikpuri
,Balod News/Image Source: IBC24
बालोद: Balod Me Mila Cash: कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ीभाट गांव के पास पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग एक कार से 3 करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है।
cash seized in Balod: जानकारी के अनुसार कार में सीट के नीचे चैंबर बनाकर पैसा छुपाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार और सवार दोनों की तलाशी ली और बड़ी रकम बरामद की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
पुलिस ने कार से 3 करोड़ किया बरामद, महाराष्ट्र पासिंग की कार से 3 करोड़ बरामद, कार सवार दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में#Chhattisgarh #Balod #Cash #BreakingNewshttps://t.co/pwtg69Scj7
— IBC24 News (@IBC24News) November 12, 2025