Publish Date - July 1, 2025 / 06:56 PM IST,
Updated On - July 1, 2025 / 06:56 PM IST
Balod News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
35 साल से बिना भवन चल रहा हायर सेकेंडरी स्कूल,
जर्जर हालत से तंग आकर किया धरना प्रदर्शन,
प्रशासन ने दिया आश्वासन,
बालोद: Balod News: जिले के डौण्डी विकासखंड अंतर्गत ग्राम भर्रीटोला 36 में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भवन की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन लगभग तीन घंटे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और ग्रामवासी शामिल रहे।
Balod News: गौरतलब है कि भर्रीटोला 36 में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए अब तक शासन द्वारा अलग भवन स्वीकृत नहीं किया गया है। पिछले 35 वर्षों से संचालित हाई स्कूल के पुराने और जर्जर भवन में ही हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल दोनों की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। सीमित संसाधनों और जगह की कमी के कारण स्कूल दो पालियों में संचालित किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
Balod News: ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन की हालत अत्यंत खराब है। छत का प्लास्टर गिर रहा है और भवन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसके बावजूद शासन स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मजबूर होकर ग्रामीणों और बच्चों को धरना देने का निर्णय लेना पड़ा।
Balod News: प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से चर्चा की। बातचीत के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगामी बजट में भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही तात्कालिक समाधान के रूप में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण की भी बात कही गई। प्रशासन की इस पहल और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल को नया भवन कब मिलेगा?
"भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल भवन" को लेकर अभी केवल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आगामी बजट में प्रस्ताव भेजा जाएगा। फिलहाल कोई निश्चित तारीख तय नहीं है।
क्या भर्रीटोला स्कूल में पढ़ाई दो पालियों में होती है?
हाँ, "भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल भवन" की कमी के कारण कक्षाएं दो पालियों में संचालित की जा रही हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
स्कूल भवन की वर्तमान स्थिति क्या है?
"भर्रीटोला स्कूल भवन" जर्जर हालत में है, छत से प्लास्टर गिर रहा है और यह किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकता है।
क्या प्रशासन ने कोई तात्कालिक समाधान सुझाया है?
हाँ, प्रशासन ने "भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल भवन" की कमी को देखते हुए तीन अस्थायी कक्ष बनाने का आश्वासन दिया है।
यह स्कूल कितने वर्षों से पुराने भवन में संचालित हो रहा है?
"भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल" पिछले 35 वर्षों से पुराने हाई स्कूल भवन में ही संचालित हो रहा है।