Due to family and land dispute in Jhurhatola, a young man killed an elderly woman
बालोद। जिला स्थित डौण्डी ब्लाक के वनाॅचल ग्राम झुरहाटोला में गांव के एक युवक ने बुजुर्ग महिला के गले पर पहले चाकू वार किया और फिर ईंट से उसके सिर कुचलकर हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया, लेकिन पुलिस से नहीं बच पाया। युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का माने तो पारिवारिक व जमीन संम्बंधी विवाद के चलते युवक ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। यह बात भी सामने आया कि साल 1995 में आरोपी के पिता ने भी मृतक महिला के परिवार में एक सदस्य की हत्या की थी और जेल में सजा काटने के बाद वापस आ गया था और अब उसके पुत्र ने उसी परिवार की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।
ग्राम झुरहाटोला में आरोपी युवक डामेन्द्र कुमार ने 22 जून को 70 वर्षीय महिला बसंतीन बाई की हत्या कर फरार हो गया था। महिला अपने एक बेटे के साथ उस घर पर रहती थी। उस वक्त वह बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी। उसका बेटा काम करने गया था। पुलिस की माने तो आरोपी युवक ने बुजुर्ग महिला के घर में जाकर पहले चाकू से उसके गले पर वार किया और फिर ईट से उसके सिर को कुचल दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डौण्डी थाना पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले को अपनी जांच कार्रवाई के दायरे में ले लिया। बारिकी से जांच करने पर पुलिस आरोपी युवक तक पहुंची और गिरफ्तार कर अब न्यायालय की शरण में भेज दिया है। यह बात सामने आ रहा है कि पारिवारिक व जमीन संम्बंधी विवाद के चलते युवक ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें